Last modified on 29 जून 2013, at 17:05

ख़िज़ाँ का रंग दरख़्तों पे आ के बैठ गया / फ़ाज़िल जमीली

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:05, 29 जून 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=फ़ाज़िल जमीली |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ख़िज़ाँ का रंग दरख़्तों पे आ के बैठ गया
मैं तिलमिला के उठा फड़फड़ा के बैठ गया

किसी ने जाम उछाला ब-नाम-ए-शाम-ए-अलम
कोई मलाल की वहशत छुपा के बैठ गया

मिला न जब कोई महफ़िल में हम-नशीनी को
मैं इक ख़याल के पहलू में जा के बैठ गया

पुराने यार भी आपस में अब नहीं मिलते
न जाने कौन यहाँ दिल लगा के बैठ गया

मिल बग़ैर बिछड़ने को क्या कहा जाए
बस इक ख़लिश थी जिसे मैं निभा के बैठ गया

मैं अपने आप से आगे निकलने वाला था
सो ख़ुद को अपनी नज़र से गिरा के बैठ गया

किस ख़बर थी न जाएगी दिल की वीरानी
मैं आईनों में बहुत सज-सजा के बैठ गया