Last modified on 9 जुलाई 2013, at 07:19

काली रातों में फ़सील-ए-दर्द ऊँची हो गई / प्रकाश फ़िकरी

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:19, 9 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश फ़िकरी |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <po...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

काली रातों में फ़सील-ए-दर्द ऊँची हो गई
अंधी गलियों में ख़ामोशी लाश बन के सो गई

बर्फ से ठंडे अँधेरों की सिसकती गोद में
मरते लम्हों की उदासी दिल में काँटे बो गई

शहर की सोती छतें हों या फ़सुर्दा रास्ते
क़तरा-क़तरा गिरती शबनम सब का चेहरा धो गई

नींद में डूबे शजर से चीख़ते पंछी उड़े
ख़ौफ़ के मारे हवा में कपकपी सी हो गई

इस अकेले-पन के हाथों हम तो ‘फिक्री’ मर गए
वो सदा जो ढूँडती थी जंगलों में खो गई