Last modified on 13 अगस्त 2013, at 21:42

हर एक ख़्वाब की ताबीर थोड़ी होती है / हुमेरा 'राहत'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हुमेरा 'राहत' }} {{KKCatGhazal}} <poem> हर एक ख़्व...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हर एक ख़्वाब की ताबीर थोड़ी होती है
मोहब्बतों की ये तक़दीर थोड़ी होती है

कभी कभी तो जुदा बे-सबब भी होते हैं
सदा ज़माने की तक़सीर थोड़ी होती है

पलक पे ठहरे हुए अश्क से कहा मैं ने
हर एक दर्द की तशहीर थोड़ी होती है

सफ़र से करते हैं इक दिल से दूसरे दिल तक
दुखों के पाँव में ज़ंजीर थोड़ी होती है

दुआ को हाथ उठाओ तो ध्यान में रखना
हर एक लफ़्ज़ में तासीर थोड़ी होती है