Last modified on 13 अगस्त 2013, at 21:46

तुम्हारे इश्क़ पे दिल को जो मान था न रहा / हुमेरा 'राहत'

सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:46, 13 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हुमेरा 'राहत' }} {{KKCatGhazal}} <poem> तुम्हारे ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

तुम्हारे इश्क़ पे दिल को जो मान था न रहा
सितारा एक सर-ए-आसमान था न रहा

वो और थे कि जो ना-ख़ुश थे दो जहाँ ले कर
हमारे पास तो बस इक जहान था न रहा

तू अपनी फ़त्ह का ऐलान कर मैं हार गई
वो हौसला कि मुझे जिस पे मान था न रहा

वही कहानी है किरदार भी वहीं हैं मगर

जो एक नाम सर-ए-दास्तान था न रहा

सदाएँ दोगे पलट कर कभी तो देखोगे
हमारे दिल में ये मुबहम गुमान था न रहा