Last modified on 19 नवम्बर 2013, at 14:15

आज सौदाए मोहब्बत की ये अर्ज़ानी है / हेंसन रेहानी

सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:15, 19 नवम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेंसन रेहानी }} {{KKCatGhazal}} <poem> आज सौदाए म...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

आज सौदाए मोहब्बत की ये अर्ज़ानी है
काम बे-कार जवानों का ग़ज़ल-ख़्वानी है

ग़म की तकमील का सामान हुआ है पैदा
लाइक़-ए-फख़्र मेरी बे-सर-ओ-सामानी है

संग ओ आहन तो बनने आईने उन की ख़ातिर
दिल न आईना बना सख़्त ये हैरानी है

मुझे से इस दर्जा ख़फ़ा क्यूँ हो कोई पर्दा-नशीं
आरज़ू दीद की जब फ़ितरत-ए-इंसानी है

फ़ैसला दिल का मोहब्बत में है रब-बर अपना
फ़िक्र किया मंज़िल-ए-जानाँ अगर अन-जानी है

वो करें या न करें अपनी जफ़ा से तौबा
मेरे दिल को मगर एहसास-ए-पशेमानी है