Last modified on 21 अप्रैल 2014, at 12:15

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा / भजन

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:15, 21 अप्रैल 2014 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा
आना पड़ेगा
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा

गोकुल में आया मथुरा में आ
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा
अरे सांवरे देख आ के ज़रा
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका

जमुना के पानी में हलचल नहीं
मधुबन में पहला सा जलथल नहीं
वही कुंज गलियाँ वही गोपिआँ
छनकती मगर कोई झान्झर नहीं