Last modified on 13 मई 2014, at 22:06

चक्रान्त शिला – 13 / अज्ञेय

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:06, 13 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अज्ञेय |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अकेली और अकेली।
प्रियतम धीर, समुद सब रहने वाला;
मनचली सहेली।
अकेला: वह तेजोमय है जहाँ,

दीठ बेबस झुक जाती है;
वाणी तो क्या, सन्नाटे तक की गूँज
वहाँ चुक जाती है।
शीतलता उस की एक छुअन भर से

सारे रोमांच शिलित कर देती है,
मन के द्रुत रथ की अविश्रान्त गति
कभी नहीं उस का पदनख तक परिक्रान्त कर पाती है।
वह इस लिए अकेला।

अकेला: जो कहना है, वह भाषा नहीं माँगता।
इस लिए किसी की साक्षी नहीं माँगता,
जो सुनना है, वह जहाँ झरेगा तेज-भस्म कर डालेगा-
तब कैसे कोई उसे झेलने के हित पर से साझा पालेगा?

वह इस लिए निरस्त्र, निर्वसन, निस्साधन, निरीह,
इस लिए अकेली।