Last modified on 15 मई 2014, at 10:59

दिया अपना जो उसने वास्ता तो / शैलजा नरहरि

Sharda suman (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:59, 15 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलजा नरहरि |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

दिया अपना जो उसने वास्ता तो
ख़ुशी इक दे गया मुझसे मिला तो

मुसलसल दर्द है,तनहाइयाँ हैं
यही है उनसे अपना सिलसिला तो

कोई तनहा सहेगा दर्द कब तक
करेगा इश्क़ इक दिन फ़ैसला तो

अभी तक आँख में तस्वीर जो है
यही है दर्द की अब तक दवा तो

मेरी मायूसियाँ कुछ भी न देंगी
हंसी से हो सकेगा राबिता तो

ख़ुदी को मार कर जीना है मुश्किल
ख़ुदा दिखलाये कोई रास्ता तो