Last modified on 26 मई 2014, at 14:29

अपनों की याद में-2 / पुष्पिता

Gayatri Gupta (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:29, 26 मई 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पुष्पिता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

बेआबरू मौसमों की तरह
पड़े हैं सपने
आँखों के कोने में
एकाकी परदेश प्रवास में
सूरज की सेंक में
सुलगते हैं स्वप्न
जिंदगी फिर भी
रचती रहती है नए नए ख्वाब
विदेशी मित्रों की तरह।

विदेश में
याद आती हैं सहमी हुई स्मृतियाँ
चाँदनी से भी झरता रहता है अँधेरा
पूर्णिमा की पूरी रात
अकेले में
'उदास' शब्द के
गहरे अर्थ की तरह।

इच्छाएँ माँगती रहीं
नए पत्ते
जहाँ साँस ले सके इच्छाएँ
और उनसे जन्म ले सकें
अन्य नवीनतम इच्छाएँ।

इच्छाओं के साँचे में
समा जाती हैं जब भी इच्छाएँ
जिंदगी हो जाती है जिंदगी के करीब
जैसे कागज के आगोश में
होती है कलम
कुछ कहने को बेक़रार
कलम की स्याही से अधिक
देह की स्याही से लिखने को बेचैन।