Last modified on 4 अक्टूबर 2015, at 23:27

मेरा गाँव / रामनिरंजन शर्मा 'ठिमाऊ'

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:27, 4 अक्टूबर 2015 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामनिरंजन शर्मा 'ठिमाऊ' |अनुवादक= |...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

गली और गलियारे सुंदर
दूर शहर से मेरा गाँव,
निशि-दिन साफ हवा चलती है
मुझको प्यारा मेरा गाँव!

शोर-शराबा यहाँ नहीं है,
धूल धुएँ का काम नहीं है,
शीतल है पेड़ों की छाँव!

चहुँ-दिश हरियाली छाई है,
मंद पवन मन को भाई है,
यहाँ न जलते मेरे पाँव।

खेतों में फसलें भरपूर,
भूख, गरीबी-सबसे दूर,
हर घर में हैं पक्के ठाँव।