Last modified on 9 जून 2016, at 12:27

दस्ताने / आरसी चौहान

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:27, 9 जून 2016 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=आरसी चौहान |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यहाँ बर्फ़ीले रेगिस्तान में
किसी का गिरा है दस्ताना

हो सकता है इस दस्ताने में
कटा हाथ हो किसी का
सरहद पर अपने देश की खातिर
किसी जवान ने दी हो कुर्बानी

या यह भी हो सकता है
यह दस्ताना न हो
हाथ ही फूलकर दीखता हो
दस्ताने-सा

जो भी हो यह लिख रहा है
अपनी धरती माँ को
अन्तिम सलाम या
पत्नी को खत
घर जल्दी आने के बारे में
या बहन से
राखी बंधवाने का आश्वासन
या माँ-बाप को
कि
इस बार
करवानी है ठीक माँ की
मोतियाबिंद वाली आँखें
और पिता की पुरानी खाँसी का
इलाज

जो भी हो
सरकारी दस्तावेज़ों में गुम ऐसे
न जाने कितने दस्ताने
बर्फ़ीले रेगिस्तान में पड़े
खोज रहे हैं
आशा की नई धूप।