Last modified on 20 मार्च 2017, at 17:35

शोक-पत्र / रमेश तैलंग

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:35, 20 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKav...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

यह शोक-पत्र है
मरी हुई संवेदनाओं के
सिरहाने बैठकर
लिखा गया।

इसे कृपया न पढ़े
जो प्रति मौत
कुछ मुआवजा देकर
हिसाब साफ कर देते हैं आगे-पीछे का।
इसे कृपया वे भी न पढ़े

जो मरे हुओं की प्रशस्तियां गाकर
तालियां बजवा लेते हैं
सहृदय पिछलग्गुओं से।

इसे कृपया वे तो बिल्कुल ही न पढ़े
जिनके नाखूनों के निशान
अभी भी मौजूद हैं मृतकों की देह पर।

हां, इसे सिर्फ वे पढ़े
जो चाकू को
मूठ की बजाय
फल की ओर से
पकड़ना सीख रहे हैं।