Last modified on 2 जुलाई 2017, at 11:47

अब अपना ही दर खटकाकर देखेंगे / ध्रुव गुप्त

Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:47, 2 जुलाई 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ध्रुव गुप्त |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

अब अपना ही दर खटकाकर देखेंगे
मन का कोना-कोना जाकर देखेंगे

उनमें कुछ हीरे होंगे, मोती होंगे
दुख अपने सारे चमकाकर देखेंगे

जो ख़त तूने कभी नहीं डाले हमको
उन्हें पढ़ेंगे, तहें लगाकर देखेंगे

कभी हमारे कूचे से भी गुज़रो, चांद
खिड़की का पर्दा सरकाकर देखेंगे

जिन राहों को चांद सितारे छोड़ गए
उन राहों पर ख़ाक़ उड़ाकर देखेंगे

हाथ में केवल एक सिफ़र रह जाएगा
जब हासिल में मुझे घटाकर देखेंगे