Last modified on 20 अक्टूबर 2017, at 13:00

देह की देहरी पर / सुरेश चंद्रा

Anupama Pathak (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:00, 20 अक्टूबर 2017 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

देह की देहरी पर
पटकता है सर
उद्विग्न मस्तिष्क

आहत दर्प
जा छुपता है
प्रशस्ति की कन्दराओं में

तेक नहीं छोड़ती हठ
तर्क घुटने नहीं टेकता

आत्मा के वितर्क पर
सतर्ष हर हार को
संघर्ष की भाषा कहता है
निर्वसन करता हुआ
शिराओं से मुख तक
रक्त के सारे माध्यम.