Last modified on 21 मार्च 2020, at 22:05

तुम्हारे आने से / मनीष मूंदड़ा

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:05, 21 मार्च 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मनीष मूंदड़ा |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सूनापन, एकाकी
वो अध-खुली खिड़की में से झाँकते
सुबह-शाम तुम्हारा इंतजार करना
बहुत हुआ
ये अधर में बीते पलों का गुजरना
अब तुम आयी हो
देखो अब रोज दिवाली है
हर रोज की ये जगमगाहट
देखो कितनी निराली है
ख़ुशियों का समागम
ना दर्द ना कोई गम
इंतजार है बस वक्त के ठहर जाने का
सब कुछ धीमे होकर
रुक जाने का
हाथों को फैला
आसमान जोड़ लेने का मन होता है
इन रातों को अब समेट
कहीं और उडने का मन होता है
हवाओं को साथ ले
ख़ुद की नई धरती करने का मन होता है
जहाँ ना कोई सूनापन हो
ना फिर कभी कोई एकाकी मन।