Last modified on 25 मार्च 2020, at 03:22

जिंदगी बनकर / संतोष श्रीवास्तव

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:22, 25 मार्च 2020 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हजार दस्तकें पहुँचीं
द्वार पर
बेशुमार आहटें
सजधज कर पहुँचते रहे
 नए नए पैगाम उल्फत के लेकिन मेरा द्वार
खुला नही
न ही मेरा दिल
खुद को बचाए रखा
मतलबपरस्तियो से
आँगन से खुलते द्वार से
मैं निकल गई दूर
बहुत दूर
देखा एक वीरान सी
 घाटी मे
तुम बाँसुरी पर
गा रहे थे शून्य को
 मै चुपके से पहुँची
और धुन बन गई
तुम्हारी उँगलियो पर
 नाचती हुई
 तुम्हारी खुशबू होकर
रच बस गई मै
हर फूल में, हर पत्ती में
 दरख्तों ने शाखें हिलाईं दुआओं की
 फूलों से भर गई मेरी माँग
प्रकृति के इस पैगाम ने
थोड़ी सी मोहलत
और दे दी
ज़िन्दगी को