Last modified on 1 मई 2020, at 03:07

अमर बन ! / भारत यायावर

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:07, 1 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=भारत यायावर |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

सब ज़िन्दा हैं और रहेंगे ।

लोग चिल्लाते रहते हैं
कि मार दिया
सुकरात को मार दिया
ईसा को मार दिया
गांधी को मार दिया !

भला कौन मार सकता है
अमर है वह चेतना
अमर है वह वाणी
तो अमर है अस्तित्व!

जो मरा हुआ है
वह क्या मारेगा

लेकिन डर-डर कर जीने वाला
मर-मर कर जीता है
स-मर में अ-मर कर
अजर-अमर बन !