Last modified on 24 मई 2020, at 22:27

समाधान / पूनम भार्गव 'ज़ाकिर'

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:27, 24 मई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=पूनम भार्गव 'ज़ाकिर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

नदी उदास थी
कहना चाहती थी कुछ
पथिक से
जो थक कर बैठ गया था
उसके किनारे
और अँजुरी में भरा जल
हिक़ारत से देख रहा था
नदी ने दुःख से
मूँद ली आँखें
नहीं होना चाहती वह अभिशप्त
रेत के नीचे दब कर

कोर से बह निकलें
उससे पहले ही
पी गई आँसुओं को

आँसू पीना
स्वम् को तरल बनाए रखने का
हमारे दिए गरल से बचने का
एकमात्र समाधान बचा है
उसके पास