Last modified on 27 अगस्त 2020, at 23:03

कठपुतलीवाला / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 23:03, 27 अगस्त 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

मुझे याद है बचपन में जब,
आता था कठपुतली वाला।

एक बड़ा-सा मंच सजाता,
कठपुतली का खेल दिखाता।

किसी वृद्ध कठपुतले के संग,
कठपुतली का ब्याह रचाता।

दर्शक पीट तालियाँ हंसते,
खुद हंसता कठपुतली वाला।

कठपुतली फिर शाला जाती।
उधम करती नाच दिखाती।

बस्ता फेंक-फांक टेबल पर,
सर की कुर्सी पर चढ़ जाती।

हो-हल्ला हुड़दंग करती,
हो जाता स्कूल निकाला।

उसकी माँ रोटी बनवाती,
उससे झाड़ू भी लगवाती।

पर कठपुतली आसमान में,
झाड़ू लेकर ही उड़ जाती।

चिल्लाती हे राम पड़ा यह,
किस पागल लड़की से पाला।

फिर बूढ़ा कठपुतला आता,
उसको अपने घर ले जाता।

उसको तौर-तरीके जग के,
नियम-कायदे सब सिखलाता।

धीरे-धीरे खोल दिया था,
बंद पड़ी बुद्धि का ताला।