Last modified on 6 सितम्बर 2020, at 22:18

हल्ला कौन मचाता है / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:18, 6 सितम्बर 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रभुदयाल श्रीवास्तव |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

पानी बादल से आता है,
पानी नल से आता है।
अगर कहीं छत टूटी हो तो,
छत से भी आ जाता है।

कभी नाक से आता पानी,
आंखों से आ जाता है।
बनकर कभी पसीना पानी,
माथे से बह जाता है।
इतने सारे स्थानों से,
अम्मा पानी आता है।
पानी कम है, पानी कम है,
हल्ला कौन मचाता है?