Last modified on 20 मई 2021, at 14:26

हम बदला लेंगे / महेंद्र नेह

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 14:26, 20 मई 2021 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=महेंद्र नेह |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCa...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

हम बदला लेंगे
तुमसे ए बटमार !

तुमने तोड़े मेरे सपने
तुमने मारे मेरे अपने
हम बदला लेंगे
तुमसे सरमायेदार !

बूढ़ों को बहुत सताया
बच्चों को बहुत रुलाया
हम बदला लेंगे
तुमसे ओहदेदार !

थे बदन में उग आए काँटे
जब तुमने मारे चाँटे
हम बदला लेंगे
तुमसे हवलदार !

फ़सलों पे चलाया रोलर
तुम लूट के ले गए घरभर
हम बदला लेंगे
तुमसे ज़मींदार !
 
ये दमन का कैसा मंज़र
तोड़े हैं अस्थि-पंजर
हम बदला लेंगे
तुमसे ए सरकार !