Last modified on 1 फ़रवरी 2023, at 08:59

वह / शील

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:59, 1 फ़रवरी 2023 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

वह उलहाने नहीं देती
कहती है साफ़-साफ़
देती है सूझ-बूझ
जिसमें नहीं मीन-काफ़।

दुनिया बदलने का
दम, मंसूबे,
रात में बँधाती,
दिन में सँवारती।

वह कवि की
अन्तर्मुखी-अपराजित
वाणी है — वह !

14 दिसम्बर 1987