Last modified on 8 सितम्बर 2010, at 18:12

पहचान / नरेश सक्सेना

Piyush Garg (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 18:12, 8 सितम्बर 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

धुंए के साथ ऊपर उठूँगा मैं,

बच्चो जिसे तुम पढ़ते हो कार्बन दाई आक्साइड,

वही बन कर छा जाऊंगा मैं,

पेड़ कहीं होंगे तो और हरे हो जायेंगे,

फल कहीं होंगे तो और पक जायेंगे.

जब उन फलों की मिठास तुम तक पहुंचेगी,

या हरियाली भली लगेगी,

तब तुम मुझे पहचान लोगे,

और कहोगे, "अरे पापा"