Last modified on 7 नवम्बर 2010, at 22:34

ये दर्स भी हुआ हमें हासिल कभी-कभी / शाहिद मिर्ज़ा शाहिद

अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:34, 7 नवम्बर 2010 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शाहिद मिर्ज़ा शाहिद |संग्रह= }} {{KKCatGhazal‎}}‎ <poem> ये दर…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)

ये दर्स भी हुआ हमें हासिल कभी-कभी
आसान ख़ुद ही होती है मुश्किल कभी-कभी

कश्ती को इक उमीद ने आकर बचा लिया
आता रहा नज़र मुझे साहिल कभी-कभी

राह-ए-जनून-ऐ-शौक में पीछे जो रह गई
मुझको पुकारती है वो मंज़िल कभी-कभी

इस ख़ौफ़ से मैं बज्म में हँसने से डर गया
रोयेगा खिल्वतों में मेरा दिल कभी-कभी

शाहिद ये राज क्या है कि मेरे मजार पर
आता है अश्कबार वो क़ातिल कभी-कभी