Last modified on 25 मई 2014, at 17:59

अंतःसलिला / पुष्पिता

प्रेम में
खुलती है
प्रेम की देह।

देह-भीतर
अन्वेषित होती है
प्रणय अंतःसलिला।

कमल-पुष्पों की सुगंध से
सराबोर होता है
देह का सुकोमल वन।