Last modified on 23 मई 2016, at 04:48

आधुनिक हो गया है हत्यारा / नित्यानंद गायेन

बहुत आधुनिक हो गया है
हत्यारा।
उसने सीख ली है
नई तकनीक
अब वह हथियार से नहीं करता वार
नहीं मिलते उसके हाथों में
ख़ून के धब्बे
अब उसके इशारों पर हो जाते हैं
हज़ारों क़त्ल एक साथ।