Last modified on 26 फ़रवरी 2010, at 10:07

आपसे बेहद मुहब्बत है मुझे / अकबर इलाहाबादी

आपसे बेहद मुहब्बत है मुझे
आप क्यों चुप हैं ये हैरत है मुझे

शायरी मेरे लिए आसाँ नहीं
झूठ से वल्लाह नफ़रत है मुझे

रोज़े-रिन्दी<ref>शराब पीने का दिन</ref> है नसीबे-दीगराँ<ref>दूसरों की क़िस्मत में</ref>
शायरी की सिर्फ़ क़ूवत<ref>ताक़त</ref> है मुझे

नग़मये-योरप से मैं वाक़िफ़ नहीं
देस ही की याद है बस गत मुझे

दे दिया मैंने बिलाशर्त उन को दिल
मिल रहेगी कुछ न कुछ क़ीमत मुझे

शब्दार्थ
<references/>