Last modified on 4 जनवरी 2018, at 15:45

इसी विप्लव में/ अनुपमा त्रिपाठी

इसी
विप्लव में
कुछ पल को
मौन का स्पर्श
अनहद
साकार
जब होता है

पत्तों सी
सिहरन लिए
छाया बन
आकृति तुम्हारी
अनुभूति मेरी
सगन बन
अलंकृत मन
आलाप बन ,
मेरे साथ साथ रहती है !!


4-यही यात्रा तो जीवन है ...!!

अविराम श्वासों की लय,
स्पर्श ...सिहरन
मौन के
नाद की अविरति ,
अनुभूति की
अभिव्यंजना

अनुक्रम तारतम्य का ,
चंचलता मन की ...
आरोह ,
मुझ से तुम तक का
और अवरोह
तुम से मुझ तक का .....
 सम्पूर्णता
राग के अनुराग की
यही यात्रा तो जीवन है  !!