Last modified on 26 जनवरी 2020, at 23:03

झूठ का दौर / ऋतु त्यागी

झूठ के दौर में
सच सोचता है बैठकर
उसका भी कभी वक़्त था
वक़्त में वह था
थोड़ा कड़वा था
पर ज़हर से दूर था।