Last modified on 28 जून 2017, at 19:34

निर्वासन / रेखा चमोली

सबसे पहले मेरी हँसी गुम हुयी
जो तुम्हें बहुत प्रिय थी
तुम्हें पता भी न चला

फिर मेरा चेहरा मुरझाने लगा
रंग फीका पड गया
तुमने परवाह न की

मेरे हाथ खुरदुरे होते गए दिन प्रतिदिन
तुम्हें कुछ महसूस न हुआ

मेरा चुस्त मजबूत शरीर पीडा से भर गया
तुम्हें समय नहीं था एक पल का भी

मैंने शिकायतें की, रूठी, चिढी
तुमने कहा नाटक करती है

मेरी व्यस्ताएं बढती गयीं
तुम्हारी तटस्थता के साथ

अब मुझे तुमसे कोई शिकायत नहीं
कोई दुख या परेशानी नहीं
पर इस बीच तुम
मेरे मन से निर्वासित हो गए।