Last modified on 10 मई 2019, at 22:22

परम्परा / शमशेर बहादुर सिंह

लोक - भावना ने जिनको
आगे रक्खा चुन :
'रेणु' फणीश्वरनाथ, साथ
' यात्री' नागार्जुन —
कथाकार कवि दो
बिहार के जाग्रत सपने :
सत्साहित्यिक, भारत की
जनता के अपने :
यह बात दिला दी याद फिर
दोनों के कारागार ने
थी राहुल को भी हथकड़ी
दी कांग्रेस की सरकार ने ।

1976