Last modified on 3 अक्टूबर 2015, at 18:40

पान वाले / योगेन्द्र दत्त शर्मा

पान वाले, पान वाले!
पान दे हमको बनाकर,
ओ अनोखी शान वाले!

गोलटा देशी न भाते,
बस बनारस का लगा दे।
खा सकें पत्ता, सपत्ता,
इसलिए छोटा उठा ले!
पान वाले, पान वाले!

देख चूना कम लगाना,
ढेर-सा कत्था चढ़ाना।
मुँह रचाना है हमें बस,
कहीं पड़ जाएँ न छाले!
पान वाले, पान वाले!

डालना मीठी सुपारी,
खुशबुओं वाली फुहारी।
और पीपरमेंट भी कुछ,
जो हमारा मन उछाले!
पान वाले, पान वाले!

सौंफ मिसरी खूब रखना,
पर न तंबाकू बुरकना।
एक भी पत्ती पड़ी तो
हम न जाएँगे सँभाले!
पान वाले, पान वाले!

-साभार: नंदन, जनवरी, 2006, 20