Last modified on 26 जनवरी 2020, at 23:08

बच्चें खोज रहे थे / ऋतु त्यागी

बच्चें खोज रहे थे
लापता नदियों के रास्ते
गुम हो गये पहाड़ों के पते
उनकी आँखों में
चमक रहे थे सूरज
और
पैरों में घूम रही थी धरती|