Last modified on 5 जून 2019, at 13:39

मृत्‍यु तो इक क्षण है रे / कुमार मुकुल

मृत्‍यु तो इक क्षण है रे
लंबा यह जीवन है रे ...तु रू रू रू तू

सुबह हुई चिडि़या बोली
सबने अपनी आंखें खोलीं
धूसर-पीला-लाल-गुलाल
फैली इत-उत रंगोली ...

मृत्‍यु तो इक क्षण है रे
लंबा यह जीवन है रे ...तु रू रू रू तू

जामुन-बेरी-नीम-निबौली
मीठी अमिया उभ-चुभ बोली
मंद पवन बदली की ताल
अग-जग भीगा हुई ठिठोली ...

मृत्‍यु तो इक क्षण है रे
लंबा यह जीवन है रे ...तु रू रू रू तू
​​