Last modified on 26 जनवरी 2020, at 23:00

मेरी ठहाकेदार हँसी / ऋतु त्यागी

स्त्री के
व्यवहार के लिए तय
मापदंडों की दीवार में पड़ गई
थी दरार
शायद
मेरी ठहाकेदार हँसी ने
रच दिया था इतिहास।