Last modified on 5 फ़रवरी 2011, at 17:22

मौसम / लीलाधर जगूड़ी

जितने बादल उमड़ेंगे आसमान में
उतनी घास उमगेगी ज़मीन से
दोनों के ही उद्दण्ड मौसम
अतिथियों की तरह जाते हैं कृत-कृत्य होकर ।