Last modified on 22 जुलाई 2013, at 00:15

समय के बाहर / शिवकुटी लाल वर्मा

समय मुझे
अपने से बाहर फेंक रहा है

ओह !
कैसा होता है
समय के बाहर फेंक दिया जाना ?

समय के बाहर जीना,
समय के बाहर ही
मर जाना ।