भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
'बी पॉज़िटिव' न कहना प्यारे, बदले हुए समय में / यश मालवीय
Kavita Kosh से
'बी पॉज़िटिव' न कहना प्यारे, बदले हुए समय में
भरी दुपहरी, गिनो सितारे
बदले हुए समय में
'बी पॉज़िटिव' न कहना प्यारे
बदले हुए समय में
हुआ 'निगेटिव' आज 'पॉज़िटिव'
शब्दकोष मत देखो
गिर न पड़े अपने ही सिरपर
टूटी सी छत देखो
अट्टहास करते सच खारे
बदले हुए समय में
इसी कठिन बेला में
जारी हैं चुनाव की बातें
दारू-मुर्गा, बिरयानी की
औ' पुलाव की बातें
विलेन नायकों सा ललकारे,
बदले हुए समय में
एम्बुलेंस- शववाहन, ट्रैफ़िक में,
फँसते से दीखें
अंत्याक्षरी चले खाँसी की,
सन्नाटे भी चीख़ें
दिन में भी गहरे अँधियारे,
बदले हुए समय में ।