भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंकल जी / सूर्यकुमार पांडेय
Kavita Kosh से
घर में आये खटर-पटर,
दाढ़ी वाले अंकल जी।
ऊँची एड़ी के जूते,
क्या कहने हैं इनकी चाल?
आँखों पर धूपी चश्मा,
सिर पर लम्बे-लम्बे बाल।
बातें करते गिटिर-पिटिर,
बड़े निराले अंकल जी।
फिल्म कौन-सी अच्छी है,
बदल रही किसकी सरकार?
कितने रन से टीम कौन-सी
जीत रही है अबकी बार।
पापा से बतियाते दिन भर
बैठे-ठाले अंकल जी।