भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अंतर / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
तुलसी और त्रिलोचन में अन्तर जो झलके
वे कालान्तर के कारण हैं । देश वही है,
लेकिन तुलसी ने जब-जब जो बात कही है,
उसे समझना होगा सन्दर्भों में कल के ।
वह कल, कब का बीत चुका है--आँखें मल के
ज़रा देखिए, इस घेरे से कहीं निकल के,
पहली स्वरधारा साँसों में कहाँ रही है;
धीरे-धीरे इधर से किधर आज बही है ।
क्या इस घटना पर आँसू ही आँसू ही ढलके ।
 
और त्रिलोचन के सन्दर्भों का पहनावा
युग ही समझे, तुलसी को भी नहीं सजेगा,
सुखद हास्यरस हो जाएगा । जीवन अब का
फुटकर मेल दिखाकर भी कुछ और बनावा
रखता है । अब बाज पुराना नहीं बजेगा
उसके मन का । मान चाहिए, सबको सबका ।