Last modified on 10 नवम्बर 2017, at 13:05

अंतिम इच्छा / बाजार में स्त्री / वीरेंद्र गोयल

रहूँ चाहे मुर्ग मुसल्लम
या बटर चिकन
बना डाले चाहे कोई सूप
हर कोई
घोट देना चाहता है गला
सुबह की बाँग का
ताकि सोता रहे
सूर्याेदय के बाद तक

खाने में परहेज नहीं
 पर गाने से परहेज
रहते हैं लौह जंगलों में
वहीं खाना-दाना
वहीं जगल-पानी
रहना पड़े अगर मनुष्य को
चार दिन भी ऐसे
काट दे गर्दन
जरा-सी कोई
तौले दोनों बाँहों से
हवा में उठाकर
तब देखो कैसे
सूअर से ज्यादा चिल्लायेगा

हो गये हैं तंग
वाहनों का धुआँ खा-खाकर
सड़क किनारे
नुमाइश लगवाकर
बर्दाश्त नहीं होता
ये सब
चहत है यही
जल्द-से-जल्द
हमें कोई खा ले।