भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अख़बार / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लाखों टन काग़ज़
बेकार कर दिया जाता है
केवल इसलिए
कि हम जान सकें
दुनिया में
कुकुरमुत्तों की तरह
बढ़ रहे हैं--
लोग
भोग
रोग