भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर एक पहलवान चित्त होता है / विहाग वैभव
Kavita Kosh से
अगर एक पहलवान चित्त होता है
तो उसका अखाड़ा दुखी होता है
एक पहलवान की हार में
अखाड़े की हार शामिल है
जैसे
अपने ही देश से लड़ती हुई लड़की की हार में
देश की हार शामिल होती है
मगर
मर्दों की बनाई
इस दुनिया के ख़िलाफ़ लड़ती हुई लड़की
कभी हारती नहीं
या तो लड़की जीतती है
या देश हारता है ।