भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर किसी ने कहा होता / निकोलस गियेन / गिरधर राठी
Kavita Kosh से
{{KKRachna
|
अगर किसी ने कहा होता मुझसे
कि आएगा एक दिन ऐसा
जब हम-तुम होंगे
महज़ दो दोस्त और कुछ नहीं,
मैंने न किया होता
इस पर विश्वास ।
कि हम देखे जाएँगे कभी
उदासीन बतियाते
सूरज के बारे में, बारिश के बारे में,
जैसे दो महज़ दोस्त,
मैंने न किया होता
इस पर विश्वास ।
आह, यह कैसी कटार है महीन
घाव से जिसके बहता रक्त
मैं मरता जाता हूँ ...
कहा होता अगर किसी ने,
किया न होता मैंने
विश्वास ।
अँग्रेज़ी भाषा से अनुवाद : गिरधर राठी