भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अगर तुम याद करते हो मुझे किसी रात / निकिफ़ोरॉस व्रेताकॉस / अनिल जनविजय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर तुम याद करते हो मुझे किसी रात,
तो चिन्ता नहीं करना
अगली सुबह, शाम, या इतवार को भी ।

मैं किसी बीमार आदमी के आसपास होऊँगा
खोज रहा होऊँगा वसन्त अपनी सख्त छड़ी से
और बग़ल में दबाए रोटियों की पोटली
घर-घर जा रहा होऊँगा ।

जब तक मैं न लौटूँ तुम्हारे पास
आग जलाए रखना
क्योंकि अभी तक अक्सर भीगता रहा हूँ मैं ।
तुम्हारे घुटनों पर रखकर
मैं सुखाऊँगा अपनी गीली कमीज़ ।

यह ख़याल रखना
कि गली में खुलता है जो दरवाज़ा
वो खुला रहे
ताकि तुम्हें मेरी आवाज़ सुनाई दे सके ।

क्योंकि हर बार जब मैं वापिस लौटता हूँ
डूबती दुनिया के पास से
डूब रहा होता है चाँद
और सितारों की चमक फीकी पड़ने लगती है ।

रूसी भाषा से अनुवाद : अनिल जनविजय