भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अगर दौलत भी शामिल हो तो दौलत भी कमाती है / ओम प्रकाश नदीम
Kavita Kosh से
अगर दौलत भी शामिल हो तो दौलत भी कमाती है ।
वगर्ना सिर्फ़ मेहनत सिर्फ़ मेहनत ही कराती है ।
सवेरे दस बजे से रात के बारह बजाते हो,
हमें भी भूख लगती है हमें भी नींद आती है ।
अक़ीदे के कुएँ से उसको बाहर खींचता हूँ जब,
न जाने क्यों मेरे हाथों से रस्सी छूट जाती है ।
अगरचे डर है लेकिन आज़माते हैं ये नुस्ख़ा भी,
ज़रा देखें हमारी बेरुख़ी क्या रंग लाती है ।
वो अज़्मत है कि चाहें तो क़दमबोसी करे दुनिया,
मगर इक भूख के आगे वो अज़्मत हार जाती है ।