भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अग्नि / शर्मिष्ठा पाण्डेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

खिलते हैं,फूल पलाश के
जंगले में लगी वह आग, वह दावानल
वैसे ही तुम्हारे प्रेम के पलाश
प्रस्फुटित हो उठे हैं, मेरे काया वन में
और सुलग उठा है,मेरा रोम रोम
क्या, ये भी दावानल है