भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छापन / राग तेलंग
Kavita Kosh से
आजकल
दो अच्छे लोग
एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं
एक अच्छा
दूसरे बुरे के साथ है
कभी अच्छा होने की उम्मीद में
एक बुरा
दूसरे की अच्छाई को
नष्ट करने के लिए नियुक्त है
एक अच्छा
पूर्व की ओर
टकटकी लगाए देख रहा है
दूसरा अच्छा
दूर पश्चिम की ओर यात्रा पर है
लोग
अच्छा-अच्छा भूल गए हैं
अच्छा-बुरा
लोग जल्दी समझते हैं ।