भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छे दिन की चाह में / अनुराधा पाण्डेय
Kavita Kosh से
अच्छे दिन की चाह में, घर से कितनी दूर।
बेबस औ असहाय जन, मरने को मजबूर॥
मरने को मजबूर, चले वे घर को अपने।
शहर छुए थे पांव, लिए आँखों में सपने।
स्वप्न हुए सब ध्वस्त, कट रहे उनके दिन गिन।
बेचारे श्रमवीर, माँगते हैं अच्छे दिन॥