भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अच्छे दिन देखना है, साहेब ! बताओ किधर देखूँ? / बोधिसत्व
Kavita Kosh से
मुझे पत्थर नहीं चलाना
पैलटगन की गोली से
मुझे आँख नहीं फोड़वाना
अच्छे दिन देखना है, साहेब ! बताओ किधर देखूँ?
मुझे नारा नहीं लगाना
मुझे चाय की चाशनी में
डूबे भाषण नहीं चबाना
अच्छे दिन का स्वागत करना है, द्वार कब खोलूँ?
मुझे मन्दिर नहीं जाना
मुझे मस्जिद नहीं जाना
बस पन्द्रह लाख है पाना
सरकार, तुम्ही बताओ, कितने आधार लिंक करूँ?
राफ़ेल का हिसाब नहीं पाना
तेल गैस भी सस्ता नहीं पाना
बच्चों को है इनसान बनाना
बताओ मालिक, उनको किस पाठशाला में रखूँ ?
पाकिस्तान की तुम जानो
गंगा मैया की तुम जानो
अपने गाय बैल लेकर
बताओ प्रभुजी, किस सड़क से ज़िन्दा घर पहुँचू?